Posts

Showing posts from January, 2019

टीम इंडिया नौ साल बाद 100 के अंदर ऑलआउट, न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता

न्यूजीलैंड ने पांच मैच की सीरीज के चौथे वनडे में भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत से उसने भारत के खिलाफ सीरीज का स्कोर 1-3 कर लिया। न्यूजीलैंड ने ट्रेंट बोल्ट (5/21) और कोलिन डी ग्रांडहोम (3/26) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पहले भारतीय पारी 92 रन पर समेटी। बाद में हेनरी निकोलसस (30), रॉस टेलर (37), मार्टिन गुप्टिल (14) और कप्तान केन विलियम्सन (11) की मदद से 14.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया वनडे में 7वीं बार 100 के अंदर ऑलआउट हुई। वह 10 साल बाद 100 से कम स्कोर पर ऑलआउट हुई है। उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले वह 10 अगस्त 2010 को दाम्बुला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 29.3 ओवर में 88 रन पर ऑलआउट हो गई थी। न्यूजीलैंड ने चौथी बार भारत को 8 विकेट से हराया न्यूजीलैंड ने वनडे मे भारतीय टीम को चौथी बार आठ विकेट के अंतर से हराया है। उसने घरेलू मैदान पर दूसरी बार टीम इंडिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की। इससे पहले उसने 14 मार्च 2009 को ऑकलैंड में भारत को 8 विकेट से हराया था। इसके अलावा वह 13 जून 1979 क

संजीता चानू पर से प्रतिबंध हटा, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग संघ ने लिया फैसला

अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने बुधवार को भारतीय महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू पर लगे अल्पकालिन प्रतिंबध को हटा दिया है। आईडब्ल्यूएफ ने संजीता और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दे दी है। संजीता ने 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। संजीता ने कहा- मैं राहत महसूस कर रही हूं प्रतिबंध हटने के बाद संजीता ने कहा, "उनकी बेगुनाही साबित हो गई। मुझे अंतरराष्ट्रीय महासंघ का ईमेल मिला है। हमारे राष्ट्रीय महासंघ ने भी सुबह फोन पर इसकी जानकारी दी। मैं राहत महसूस कर रही हूं।" आईडब्ल्यूएफ की कानूनी सलाहकार एवा निरफा ने कहा, 'जानकारियों के आधारा पर महासंघ ने यह फैसला किया है कि संजीता पर लगे प्रतिंबध को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है। इस मामले पर सुनवाई करने वाली महासंघ की कमेटी अपना फैसला पेश करेगी।" 17 नवंबर को 2017 को वर्ल्ड चैम्पियनशिप से पहले संजीता के यूरिन का सैंपल लिया गया था। इसमें एनाबोलिक स्टेरॉयड टेस्टोस्टरोन पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद उन पर पिछले साल मई में अल्पकालिक

श्रीपंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की पेशवाई; देशभर के साधु-संत शामिल

कुंभ नगरी में श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई शुक्रवार को शाही अंदाज में निकाली जा रही है। इसमें देशभर से आए साधु-संत शामिल हैं। पंजाबी कलाकार अलग-अलग अंदाज में करतब दिखाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। पेशवाई सुबह 9 बजे श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी के नवग्रह मंदिर से शुरू हुई। संतों का जुलूस जानसेनगंज, चौक, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज, शंकरलाल भार्गव रोड, त्रिवेणी मार्ग के रास्ते मेला क्षेत्र छावनी में प्रवेश करेगा। आज से संस्कार भारती का गंगा मनुहार कार्यक्रम शुरू हो गया। दो दिवसीय गंगा मनुहार कार्यक्रम संस्कार भारती की ओर से दो दिवसीय गंगा मनुहार कार्यक्रम शुरू हो गया। इसका उद्देश्य नदियों की अविरलता और स्वच्छता के प्रति जनसामान्य को जागरूक करना है। यह आयोजन मेला क्षेत्र के सेक्टर 14 स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में किया जा रहा है। इससे पहले विहिप शिविर से शोभायात्रा निकाली गई। अखिल भारतीय संयोजक श्रीपद जोशी के अनुसार, इस यात्रा में 24 राज्यों से 40 0 से अधिक कलाकार और संस्कृतिप्रेमी शामिल हुए। श्रीगंगा सेना शिविर में लोक नृत्य 'सप्तरंग' का प्रदर्शन शाम 6 बजे होगा। इससे पह

अब ट्रेन छूटने से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन: प्रेस रिव्यू

इसके तहत यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए तय समय से 20 मिनट पहले आना होगा, ताकि सुरक्षा चेकिंग की प्रक्रिया पूरी की जा सके. इस व्यवस्था को फ़िलहाल प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर लागू किया गया है, जहां कुंभ के मौक़े पर बड़ी संख्या में यात्री पहुंचने वाले हैं. इसके अलावा कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी . इन दोनों स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह व्यवस्था शुरू की जाएगी. इसके बाद देश के 202 स्टेशनों पर इसे लागू किया जाएगा. 'नहीं तो असम जिन्नाओं के हाथों में होगा' असम के वरिष्ठ नेता हेमंता बिस्वा सर्मा ने कहा है कि अगर नागरिकता विधेयक , 2016 पारित नहीं होता है तो असम 'जिन्नाओं' के हाथों में चला जाएगा. इस विधेयक का राज्य में कई लोग विरोध कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ हेमंता बिस्वा सर्मा ने कहा, "लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि हम किसी ऐसे (बाहरियों) को यहां ला रहे हैं जो कि ग़लत हैं. इस विधेयक के बिना हम ख़ुद को जिन्ना के दर्शन को सुपुर्द कर रहे हैं. ये जिन्ना की विरासत और भारत की विरासत के बीच की लड़ाई है." य