श्रीपंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की पेशवाई; देशभर के साधु-संत शामिल

कुंभ नगरी में श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई शुक्रवार को शाही अंदाज में निकाली जा रही है। इसमें देशभर से आए साधु-संत शामिल हैं। पंजाबी कलाकार अलग-अलग अंदाज में करतब दिखाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। पेशवाई सुबह 9 बजे श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी के नवग्रह मंदिर से शुरू हुई। संतों का जुलूस जानसेनगंज, चौक, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज, शंकरलाल भार्गव रोड, त्रिवेणी मार्ग के रास्ते मेला क्षेत्र छावनी में प्रवेश करेगा। आज से संस्कार भारती का गंगा मनुहार कार्यक्रम शुरू हो गया।

दो दिवसीय गंगा मनुहार कार्यक्रम
संस्कार भारती की ओर से दो दिवसीय गंगा मनुहार कार्यक्रम शुरू हो गया। इसका उद्देश्य नदियों की अविरलता और स्वच्छता के प्रति जनसामान्य को जागरूक करना है। यह आयोजन मेला क्षेत्र के सेक्टर 14 स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में किया जा रहा है। इससे पहले विहिप शिविर से शोभायात्रा निकाली गई। अखिल भारतीय संयोजक श्रीपद जोशी के अनुसार, इस यात्रा में 24 राज्यों से 400 से अधिक कलाकार और संस्कृतिप्रेमी शामिल हुए।

श्रीगंगा सेना शिविर में लोक नृत्य 'सप्तरंग' का प्रदर्शन शाम 6 बजे होगा। इससे पहले चरखी दादरी शिविर में डांडी साधुओं की बैठक आयोजित की गई। इसके अलावा, कला कुंभ में इंडोनेशिया की हिंदू यूनिवर्सिटी के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे।

मॉक ड्रिल के जरिए परखी व्यवस्थाएं

कुंभ में आने वाले लाखों पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस विभाग एवं सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। किसी भी तरह के आतंकी हमले से निपटने के लिए शुक्रवार को एक मॉक ड्रिल की गई। इसमें एनडीआरएफ, पुलिस, एसएसबी समेत कई जांच एजेंसियों की टीम ने हिस्सा लिया। लोगों को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया गया। मॉक ड्रिल के जरिए आतंकी हमला होने के समय घायलों की किस तरह से मदद करनी है, इसका भी अभ्यास किया गया।

राम रहीम को कम से कम उम्र कैद की सजा सुनाई जा सकती है
पंचकूला कोर्ट में राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ। कोर्ट ने राम रहीम और किशन लाल को आईपीसी की धारा 120बी, 302 का दोषी ठहराया। वहीं, कुलदीप और निर्मल को 120बी, 302 और आर्म्स एक्ट का दोषी ठहराया है। धारा 302 में कम से कम उम्र कैद और ज्यादा से ज्यादा फांसी की सजा हो सकती है। फैसले के बाद पत्रकार छत्रपति के बेटे अंशुल ने कहा कि हमें लंबे संघर्ष के बाद न्याय मिला। हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राम रहीम को देखा। उसकी दाढ़ी सफेद हो चुकी है। चेहरा ढल चुका है। उसने पता नहीं कितने गलत काम किए हैं। उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

रामचंद्र के जरिए ही यौन शोषण मामला सामने आया था
साध्वी यौन शोषण मामले में जो लेटर लिखे गए थे, उन्हीं के आधार पर रामचंद्र छत्रपति ने अपने अखबार में खबरें प्रकाशित की थीं। छत्रपति पर पहले दबाव बनाया गया। जब वे धमकियों के आगे नहीं झुके तो 24 अक्टूबर 2002 को उन पर हमला कर दिया गया। 21 नवंबर 2002 को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

国家卫健委:加强对新冠病毒无症状感染者的发现报告

Юлия Савичева: «Мы со свекровью категорически против няни»

'मदहोश' कर देने वाले ब्राज़ील के व्यंजन