Posts

Showing posts from January, 2020

उमर अब्दुल्लाह पर बीजेपी के ट्वीट से हंगामा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह को लेकर तमिलनाडु बीजेपी का एक ट्वीट सो शल मीडिया पर निशाना बन रहा है. तमिलनाडु बीजेपी के हैंडल से ट्वीट किया गया, "उमर अ ब्दुल्लाह जी, आपको इस तरह देखकर बेहद निराशा हो रही है, आप के बहुत सारे भ्रष्ट दोस्त बाहर जीवन का मज़ा ले रहे हैं. कृपया हमारा ये गिफ्ट स्वी कार करें, किसी मदद के लिए आप अपने सहयोगी कांग्रेस से संपर्क कर सकते हैं." इसके साथ ही ट्वीट में अमेज़न पर ऑनलाइन रेज़र ख़रीदने और उनके श्रीनगर के पते पर भेजने का स्क्रीनशॉट अटैच किया गया है. हालाँकि कुछ देर बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. इससे पहले, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी उमर अब्दुल्लाह पर निशाना साधा था. हाल ही में उमर अब्दुल्लाह की एक तस्वीर चर्चित हुई है जिसमें उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी दिख रही है. इस तस्वीर पर तंज़ करते हुए गिरिराज ने ट्वीट किया- कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाया था... उस्तरा नहीं. कश्मीर घाटी में पिछले दिनों 2जी इंटरनेट से वा शुरू होने के बाद उमर अब्दुल्लाह की बढ़ी हुई दाढ़ी की तस्वीर सो